Header Ads

test

सभी शासकीय अधिकारी कर्मचारी कोविड वेक्सीनेशन अवश्य करायें कलेक्टर ने निर्देश दिये

हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट

हरदा :-



 आज बैठक में जिले के सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिये गए है कि वे आगामी दो-तीन दिनों में अपना एवं अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारियों का टीकाकरण करा लें। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सोमवार को आयोजित बैठक में जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिये गए कि विकासखण्ड के सभी पंचायत सचिवों, ग्राम रोजगार सहायकों व मनरेगा में कार्यरत मजदूरों का टीकाकरण भी कराये। बैठक में निर्देश दिये गए कि जिन अधिकारी कर्मचारियों के प्रथम डोज लग चुके है तथा द्वितीय डोज के लिये पर्याप्त समय हो गया है तो वे वैक्सीन का द्वितीय डोज अवश्य लगवा लें। सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिये गए कि उनके विकासखण्ड क्षेत्र में संचालित योजनाओं के हितग्राहियों तथा स्वसहायता समूहों के सदस्यों, दिव्यांगजनों को भी टीकाकरण कराने के लिये प्रेरित करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेन्द्रसिंह वर्धमान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राम कुमार शर्मा, अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम व श्री श्यामेन्द्र जायसवाल, जिला आपूर्ति अधिकारी, सहायक पंजीयक सहकारी समिति सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में निर्देश दिये गए कि जो व्यक्ति अत्यंत गंभीर बीमारी से ग्रस्त है तथा चलने फिरने में सक्षम नहीं है, उनके घर जाकर वेक्सीनेशन कराया जाये। सभी शासकीय व अशासकीय महाविद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों तथा हायर सेकेण्ड्री व हाई स्कूलों में अध्ययनरत 18 वर्ष से अधिक आयु के विद्यार्थियों का भी टीकाकरण कराने के लिये जिला शिक्षा अधिकारी व प्राचार्य महाविद्यालय को निर्देश दिये। बैठक में निर्देश दिये गए कि सभी टीकाकरण केन्द्रों पर आने वाले नागरिकों को मुफ्त में मास्क वितरित किये जाये तथा टीकाकरण कार्य में सुबह से रात तक लगे स्वास्थ्य कर्मियों को चाय नाश्ते व भोजन की व्यवस्था भी की जाये। जिले के तीनों विकासखण्डों में एक-एक जन औषधी केन्द्र खोलने के लिये विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये ताकि नागरिकों को सस्ती जेनेरिक दवाईयाँ उपलब्ध हो सके।

कोई टिप्पणी नहीं