ग्राम पंचायतों में सूची चस्पा, नोडल अधिकारी ग्राम सभाओं में पहुंच कर कर रहे हैं ग्रामीणों से संपर्क
राहुल जैन रुद्र शिवपुरी
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने क्षेत्र में भ्रमण करें और ग्रामीणों से संपर्क करें। अभी ग्राम सभाओं का आयोजन किया जा रहा है जिसमें नोडल अधिकारी भी शामिल होकर ग्रामीणों से संपर्क कर रहे हैं और उनकी समस्याएं सुन रहे हैं। साथ ही बाढ़ प्रभावित गांव में लोगों को राहत राशि वितरण का कार्य जारी है। बाढ़ प्रभावित लोगों को प्रदान की जा रही सहायता राशि की सूचियां भी ग्राम पंचायतों में चस्पा की जा रही हैं। नोडल अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों से संपर्क कर उन्हें जानकारी दी जा रही है ताकि ग्रामीण जन परेशान ना हो और जिन गांव में राशन वितरण, पेयजल, विद्युत आदि की कोई समस्या है तब संबंधित विभागीय अधिकारी को इस संबंध में सूचित कर समस्या का निराकरण कराया जा रहा है।
Post a Comment