Header Ads

test

यातायात पुलिस ने क्षतिग्रस्त पुल पुलिया,रोड किनारे के खंबों व सड़क पर बैठी मवेशियों को लगाये रेडियम

ताकि रात में वाहन चालक उनकी स्थिति व उपस्थिति को जान सकें

हरदा से अनिल मल्हारे कि रिपोर्ट

हरदा-:


 रविवार को पुलिस अधीक्षक  हरदा मनीष कुमार अग्रवाल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा गजेंद्र सिंह वर्द्धमान के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी सूबेदार वर्षा गौर एवं यातायात थाना स्टाफ द्वारा स्टेट हाईवे खण्डवा रोड पर खेड़ीपुरा नाके से लेकर मक्खन भोग ढाबे तक सड़क के दोनों ओर के खंबों पर ,व क्षतिग्रस्त पुल पुलियाओं पर रेडियम पट्टियाँ लगाई गई हैं, जिससे रात्रि में वाहन चालकों को वाहन चलाने में असुविधा ना हो, साथ ही शहर में सड़क पर बैठने वाले पशुओं के सींगो पर रेडियम लगाने व गले में रेडियम की माला पहनाने का कार्य किया जा रहा है।



जिससे रात्रि के समय रोड पर  बैठे पशुओं के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके, एवं पशुओं को भी सुरक्षित किया जा सके सडक पर पशुओं के कारण होने वाली दुर्घटनाओं में न केवल वाहन चालकों को क्षति होती है ,बल्कि कई गाय एवं अन्य पशु दुर्घटना के कारण अपाहिज हो जाते हैं रेडियम के चमकने के कारण रात में पशुओं खंबों, वृक्षों , पुल - पुलिया आदि की उपस्थिति व स्थिति का अंदाजा वाहन चालक को हो जाता है ,जिससे संभावित दुर्घटना को टाला जा सकता है अतः इन सब  कारणों से होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु यातायात पुलिस रेडियम लगाने का कार्य कर रही है

कोई टिप्पणी नहीं