बारिश के सीजन में पहली बार तवा डैम के 5 गेट खुले, 5 फिट
हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट
हरदा:-
होशंगाबाद बारिश के सीजन में पहली बार तवा डैम के 5 गेट खुले तवा परियोजना के कार्यपालन यंत्री आईडी कुमरे ने बताया कि डैम के पांच गेट आज सुबह 1165.90 फीट पर खोले गए हैं। बांध में 99.75 फीसदी पानी का भराव हो चुका है। इसके बाद पांच गेटों को 5 फीट की उंचाई तक खोलकर इसमें से 44 हजार 65 क्यूसिक पानी का डिस्चार्ज किया जा रहा है।
भारी बारिश का ऑरेंट अलर्ट जारी है....
मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों में संभाग के तीनों जिलों होशंगाबाद, हरदा और बैतूल जिले में भारी बारिश की चेतावनी दी है। भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और गरज के साथ बिजली चमकने-गिरने का यलो अलर्ट जारी किया है।
बारिश का कुल आंकड़ा 915 मिमी से ऊपर पहुंचा
जिले में सीजन की औसतन बारिश का आंकड़ा 915 मिमी से ऊपर पहुंच गया है। बीते साल से अभी भी आंकड़ा 342.9 मिमी अभी कम है। इधर- रातभर की बारिश के बाद तवा डैम अपने गवर्निंग लेबल 1165 फीट को पार गया। बता दें कि 15 सितंबर तक की स्थिति में डैम में पानी का गवर्निंग लेबल 1165 होता है और वर्तमान में यह इसके पार कर मंगलवार शाम को जलस्तर 1165.40 फीट पर पहुंच गया है। डैम में 98 फीसदी पानी का भराव हो चुका है। तवा डैम से एचईजी पॉवर प्लांट को बिजली बनाने के लिए 3500 क्यूसिक पानी देना शुरू हो गया है।
डैम में आ रहा 11 हजार क्यूसिक पानी
तवा परियोजना विभाग के मुताबिक तवा डैम में अभी लगभग 11 हजार क्यूसेक पानी आ रहा है। जो कि छह-सात घंटे में एक इंच पानी बढ़ रहा है। आगामी चौबीस घंटों में भारी और तेज बारिश का पूर्वानुमान है, ऐसे में बांध के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी की संभावनाएं जताई गई है। यदि तेजी से पानी बढ़ता है तो फिर पानी को डिस्चार्ज करने डैम के कुछ गेट खोले जा सकते हैं। डैम पूर्ण भराव से 1166 फीट से कुछ इंच दूर ही है। इधर, पर्यटक व जिले के लोग डैम के गेट खुलने का इंतजार कर रहे।
हो सकती है भारी बारिश, बिजली गिरने की चेतावनी
मौसम विभाग ने संभाग के होशंगाबाद, हरदा और बैतूल जिलों में भारी बारिश का आरेंज अलर्ट और बिजली चमकने-गिरने का यलो अलर्ट जारी कर दिया है। है। जो 64.5 से 204.4 मिमी हो सकती है।
*कहां कितनी वर्षा दर्ज हो चुकी (मिमी में)*
होशंगाबाद: 888.6
सिवनीमालवा: 823
इटारसी: 766.6
बाबई : 555
सोहागपुर:1021
पिपरिया: 1037.2
बनखेड़ी: 828
डोलरिया: 873.4
पचमढ़ी : 1422
नदी-बांध का जल स्तर
नर्मदा नदी के सेठानी घाट: 936.10 फीट
तवा बांध: 1165.40 फीट
बरगी बांध: 421.35 मीट
Post a Comment