कृषि मंत्री व प्रभारी मंत्री ने स्टेडियम में कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया
हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट
हरदा :-
हरदा जिले के प्रभारी मंत्री व प्रदेश के जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट ने मंगलवार को प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल के साथ नेहरू स्टेडियम पहुँचकर स्वामित्व योजना के तहत अधिकार अभिलेख वितरण के राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिये की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने उपस्थित अधिकारियों को कार्यक्रम को गरिमापूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिये सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के लिये उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये। कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने उपस्थित अधिकारियों को कार्यक्रम में अधिकार अभिलेख लेने के लिये आने वाले ग्रामीणों के लिये बैठक व्यवस्था व पेयजल व्यवस्था के लिये संबंधित अधिकारियों से कहा।
Post a Comment