स्वामित्व योजना से ग्रामीणों की तरक्की के द्वार खुलेंगे -प्रभारी मंत्री श्री सिलावट
स्वामित्व योजना से सही अर्थो में ग्रामीणों को अब मिलेगी आर्थिक आजादी -कृषि मंत्री श्री पटेल
हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट
हरदा:-
जिले के प्रभारी मंत्री व प्रदेश के जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट ने मंगलवार को सर्किट हाउस में मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए स्वामित्व योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होने कहा कि स्वामित्व योजना के माध्यम से ग्रामीणों को उनकी सम्पत्ति के अधिकार अभिलेख उपलब्ध हो जायेंगे। प्रत्येक सम्पत्ति धारक को सम्पत्ति का स्वामित्व प्रमाण-पत्र मिल जायेगा। स्वामित्व प्रमाण-पत्र मिलने से इस सम्पत्ति पर बैंक से ऋण लेना आसान होगा तथा सम्पत्तियों के पारिवारिक विभाजन व सम्पत्ति हस्तांतरण की प्रक्रिया भी आसान हो जायेगी, ऐसा होने से ग्रामीण क्षेत्र में पारिवारिक सम्पत्ति के विवाद भी कम हो जाएंगे। इस योजना से ग्रामीणों की आर्थिक दशा सुधरेगी।
कृषि मंत्री श्री पटेल ने मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए कहा कि ग्रामीण सम्पत्तिधारकों की जिस सम्पत्ति का मूल्य अभी सरकारी अभिलेख में शून्य था, वह लाखों में हो जायेगा और छोटी से छोटी सम्पत्ति के धारक ग्रामीण इस योजना के माध्यम से रातोंरात लखपति बन जायेंगे। कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि ग्रामीणों को अभी उनकी सम्पत्ति पर बैंक ऋण नहीं देती थी। इस योजना के लागू हो जाने से अब ग्रामीणों को बैंक से सम्पत्ति पर ऋण व जमानत की सुविधा मिलने लगेगी। उन्होने कहा स्वामित्व योजना से ग्रामीणों को सही अर्थो में अब आर्थिक आजादी मिलेगी क्योंकि वे खेती के साथ-साथ व्यापार भी कर सकेंगे और उद्योग भी स्थापित कर सकेंगे, जिससे ग्रामीण गरीबों की बेरोजगारी दूर होगी। उन्होने कहा कि स्वामित्व योजना से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का सपना साकार होगा क्योंकि उनका मानना था कि सही अर्थो में भारत गाँवों में ही बसता है।
Post a Comment