Header Ads

test

गोमगांव नदी किनारे तेंदुआ के पगमार्क मिले, रात में डोंडी पिटवाकर ग्रामीणों को सचेत किया

हरदा से अनिल मल्हारे कि रिपोर्ट

सिराली(हरदा):-




 सिराली तहसील अंतर्गत ग्राम गोमगांव में नदी किनारे तेंदुआ प्रजाति के पगमार्क मिलने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वनविभाग ने गोमगांव सहित आसपास के ग्रामों में डोंडी पिटवाकर लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी है। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को गोमगांव में नदी किनारे तेंदुआ प्रजाति के पगमार्ग दिखायी दिए थे। साइटिंग गोमगाव नदी के किनारे हुई थी। सूचना मिलने के बाद वनविभाग ने वहां से आसपास के ग्रामो मोरतलाई, जामुखो, गोमगाव, आमखाल, पिपलपानी, मगरिया में रात्रि में ग्रामीणों को सचेत किया। मालूम हो कि गत वर्ष भी इसी सीजन में शेर की आमद हुई थी। शेर के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी वहीं एक वनकर्मी सहित दो अन्य गम्भीर रूप से घायल हुए थे। बाद में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की टीम ने हाथियों की सहायता से उसे कब्जे में लिया था। गम्भीर रूप से घायल होने के कारण काफी दिनों तक भोपाल में उसका उपचार चला था।

कोई टिप्पणी नहीं