Header Ads

test

कलेक्टर श्री गुप्ता ने नागरिकों को कोविड वैक्सीनेशन के लिये प्रेरित किया

घण्टा घर क्षेत्र में दुकानों पर जाकर दुकानदारों व नागरिकों को दी समझाईश

हरदा से अनिल मल्हारे कि रिपोर्ट

हरदा:-





 कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने गुरूवार को हरदा शहर के मुख्य बाजार, घण्टा घर व आसपास के क्षेत्र में स्थित दुकानों पर जाकर दुकानदारों व वहाँ उपस्थित नागरिकों को कोविड वैक्सीनेशन के लिये प्रेरित किया। उन्होने कहा कि कोविड संक्रमण को रोकने का एक मात्र उपाय वैक्सीनेशन ही है। उन्होने नागरिकों को समझाया कि वैक्सीन के दोनों डोज निर्धारित समय के अंतर से अवश्य लगवा लें। कोविड वैक्सीनेशन पूर्णतः निःशुल्क है और सभी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसके अलावा चलित टीकाकरण ईकाईयाँ भी बनाई गई है, जो नागरिकों का टीकाकरण कर रही है। कलेक्टर श्री गुप्ता ने नागरिकों को बताया कि जिला अस्पताल हरदा तथा टिमरनी व खिरकिया के सरकारी अस्पतालों में चौबीस घण्टे टीकाकरण की सुविधा सप्ताह के सातों दिन उपलब्ध है। उन्होने अपने भ्रमण के दौरान नागरिकों को समझाया कि वृद्धजन, रोगियों, गर्भवती महिलाओं सहित सभी को वैक्सीनेशन कराना है

कोई टिप्पणी नहीं