Header Ads

test

हरदा जिले को शतप्रतिशत सिंचित करने के लिये कार्ययोजना तैयार करें

हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट

हरदा :-




 कृषि मंत्री श्री पटेल ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की बैठक में दिये निर्देश प्रदेश के कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कमल पटेल ने मंगलवार को सर्किट हाउस में जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने हरदा जिले को शत-प्रतिशत सिंचित करने की घोषणा गत 6 अक्टूबर को स्वामित्व योजना संबंधी कार्यक्रम में हरदा प्रवास के दौरान की थी। मुख्यमंत्री जी की इस घोषणा के पालन में जल संसाधन विभाग के अधिकारी विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर उस पर क्रियान्वयन तत्काल शुरू करें। बैठक में मंत्री श्री पटेल ने हरदा जिले की प्रगतिरत एवं शेष नहरों की लाइनिंग की स्थिति की समीक्षा भी की। जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री एल.एस. जादौन ने बैठक में बताया कि जिले के 63 ग्रामों की 17092.664 हेक्टेयर भूमि को सिंचित करने की कार्य योजना तैयार की जा रही है, जिसके अंतर्गत इंदिरा सागर परियोजना के डूब क्षेत्र से जल की उपलब्धता अनुसार पानी का उद्वहन कर सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जा सकती है। उन्होने बताया कि इस प्रस्तावित योजना की लागत 1.25 लाख रूपये प्रति हेक्टेयर की दर से कुल 213.66 करोड़ रूपये होगी। उन्होने बताया कि हरदा जल संसाधन संभाग में रबी मौसम में सिंचाई 42846 हेक्टेयर हुई जबकि टिमरनी संभाग में 39397 हेक्टेयर सहित जिले में कुल 82243 हेक्टेयर सिंचाई हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं