लंदन की एग्जीबिशन में हरदा की पूर्वी शुक्ला की चित्रकारी का होगा प्रदर्शन
हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट
हरदा:-
कहते हैं कि योग्यता किसी की मोहताज नहीं होती । अपने कार्यों के दम पर वह एक न एक दिन कोई मुकाम जरुर हासिल कर लेती है । ऐसा ही कुछ हरदा की पूर्वी शुक्ला के साथ हुआ । आज विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म नेटवर्किंग, प्रचार प्रसार, हंसी मजाक, जानकारी आदि के साथ ही अपनी योग्यताओं को एक मंच देने का जरिया भी हो चुके हैं । पूर्वी ने बताया कि वह अपनी पेंटिंग्स को लगातार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करती हैं । इसी के अंतर्गत 1 दिन उन्होंने इंस्टाग्राम पेज पर लंदन में आयोजित होने वाली फिजिकल एग्जीबिशन का ऐड देखा । इस प्रदर्शनी में सहभागिता करने के लिए पूर्वी ने अपनी कुछ पेंटिंग्स को मेल किया, जिनमें से तीन पेंटिंग प्रदर्शनी के लिए चयन की गई । पूर्वी को इसकी सूचना संस्था के एवलिन द्वारा मेल के माध्यम से दी गई । यह प्रदर्शनी 24 से 30 दिसंबर तक लंदन में आयोजित होगी । इसके अंतर्गत प्रतिभागी अपनी पेंटिंग्स बेच भी सकते हैं । पूर्वी की इस उपलब्धि पर परिवार में हर्ष व्याप्त है ।
Post a Comment