Header Ads

test

कैंसर हॉस्पिटल रोड पर ठेले वालों को व्यवस्थित कर रंगोली के बीच में रखवाए डस्टबीन

 ग्वालियर दिनांक 11 जनवरी 2022ः-


स्वच्छता प्रतिदिन का कार्य है तथा हम सभी को प्रतिदिन स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन करना चाहिए। यही संदेश जन-जन तक पंहुचाने के लिए नगर निगम ग्वालियर द्वारा विभिन्न वार्ड स्तर पर विभिन्न नवाचारों के माध्यम से अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। जहां एक ओर वर्षों पुराने कचरा ठियों को साफ कर उन स्थलों को आकर्षक बनाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर आमजनों को भी सडक के किनारे या चौराहे पर कचरा न फेंककर घर या दुकान का कचरा केवल निगम के कचरा संग्रहण वाहन में ही डालने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।


         नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल के मार्गदर्शन में निगम के प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी द्वारा यही प्रयास किया जा रहा है कि हमारा ग्वालियर सबसे स्वच्छ ग्वालियर कैसे बने। इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी  अनिल श्रीवास्तव ने वार्ड 56 में सहायक स्वास्थ्य अधिकारी जगदीश चित्तौड़िया, राजस्व निरीक्षक  कपिल पांडे, डब्ल्यूएचओ  राजेश एवं स्वचछता की ब्रांड एम्बेस्डर सुश्री श्रद्धा कुमारी के साथ मिलकर एक अभिनव प्रयास किया तथा कैंसर हॉस्पिटल रोड पर खडे होने वाले सभी ठेले वालों को व्यवस्थित कर एक लाइन में खडे करवाया गया तथा उनके सामने रंगोली के साथ स्वच्छता का संदेश देकर डस्टबिन रखवाए गए। इसके साथ ही सभी ठेलेवालों एवं उनके यहां आने वाले ग्राहकों से आग्रह किया गया कि अपना कचरा इन डस्टबीन में ही डालें कोई भी कचरा बाहर सडक पर न फैंके।  


कोई टिप्पणी नहीं