Header Ads

test

थाना करैरा द्वारा धारा 302 भादवि के अज्ञात/संदेही आरोपी की 36 घंटे के अन्दर गिरफ्तारी

 करैरा:-शिवपुरी (हरी साहू)



फरियादी मायाशिव पुत्र डब्बू बाढई उम्र 65 साल नि0 टोडा पिछोर थाना करैरा ने दि. 13.04.2022  को  रिपोर्ट किया कि कल दिनांक 12.04.22 को 4-5 बजे करीव मेरा लडका सुरेश बाढई एवं गांव का गुड्डा लोधी व मैं हम तीनो अपने घर पर शराब पी रहे थे मुझे थोडी देर बाद नींद लग गयी शाम करीव 8-9 बजे मेरी नींद खुली तो मैने अपने पेन्ट की जेव मे रखे 50 हजार रूपये देखे तो नही मिले ,6 वर्षीय नाती ऊदम ने बताया कि तुम्हारी जेव से गुड्डा लोधी पैसे निकाल ले गया है रात्रि में गुड्डा व सुरेश को तलाश करने पर सुरेश नही मिला वाद दिनांक 13.04.22 के सुबह करीव 06 बजे ग्राम सिरसौना का चौकीदार मेरे घर आकर बताया कि तुम्हारा लडका सुरेश घुटाई के पास मलखान लोधी के खेत मे मरा पडा है। देखा तो मलखान लोधी के खेत मे मरा पडा था जिसके सिर मे चोट होकर खून निकाल रहा था एवं शंका व्यक्त की कि  मेरे लडके सुरेश को गुड्डा लोधी नि0 सिरसौना ने मारा होगा। सो उपरोक्त विवरण से अपराध धारा 302 आई.पी.सी. का कायम कर विवेचना मे लिया गया । 

                  मौके पर गांव के लोगो व विश्वस्त लोगो से संदेही के बारे में पूछताछ की गयी तो पता चला कि संदेही शातिर किस्म का है पूर्व में भी उसके ऊपर केश हैं और वारीकी से पूछताछ पर पता चला कि संदेही के द्वारा मृतक सुरेश जो कि उसका अच्छा दोस्त था दोनो ने मिलकर सुरेश के पिता मायासुर को पहले ज्यादा शराब पिलायी चूकि मृतक शराब पीने का शौकीन था जब शराब पीकर मायासुर वेहोश हो गया तो संदेही गुड्डा ने उसकी जेब से 50,000 रू निकाल लिये और वाद में मृतक सुरेश को शराब पिलायी फिर लाठी से उसके सिर में गंभीर प्रहार किया जिससे मौके पर बह गिर गया औऱ खत्म हो गया । संदेही की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान जी.डी शर्मा एसडीओपी महोदय के निर्देशन मे टीम गठित की गयी कङी मेहनत व लगन से संदेही गुड्डा उर्फ रामजीलाल को 36 घंटे मे पकड लिया । पूछताछ पर गुड्डा उर्फ रामजीलाल ने जुर्म करना स्वीकार किया पैसे के लालच मे अपने दोस्त को शराव पिलाकर लाठी से उसकी हत्या करना बताया । उक्त कार्य मे निरी.सतीश सिंह चौहान, उनि कुलदीपसिंह , उनि दीपक शर्मा, सउनि जितेन्द्र जाट, सउनि हरीसिंह कुशवाह, सउनि कमलसिंह बंजारा, आर सोनू पांडेय, आऱ गजेन्द्र शर्मा,आर लोकेन्द्र सिंह, आर देवेश तोमर, आर संतोष पाठक की सराहनीय भूमिका रही है।

कोई टिप्पणी नहीं