Header Ads

test

ग्राम बिल्हारी के चीरा वाली खाती राजा स्थान पर श्रीमद् भागवत कथा समारोह संपन्न

साध्वी राधिका किशोरी ब्यास द्वारा सप्ताह भर श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण कराया गया।

शनिवार 16 अप्रैल को विशाल भंडारा का आयोजन

हरी साहू

करैरा:- शिवपुरी करेरा मुख्यालय 25 किमी दूर  ग्राम बिल्हारी, जिला दतिया में चीरा वाले खाती राजा के स्थान पर संगीत में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कथा व्यास साध्वी राधिका किशोरी व्यास श्री धाम वृंदावन द्वारा 9 अप्रैल से 15 अप्रैल तक कहीं जा रही थी। इस दौरान 12 अप्रैल मंगलवार मंगलवार प्रातः 11:00 बजे  खाती बाबा का चोला भी उतारा गया। कथा के पहले दिन 9 अप्रैल शनिवार को विशाल कलश यात्रा का आयोजन पूरे ग्राम में किया गया एवं पूरे सप्ताह श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों ने तन मन धन से कथा का श्रवण किया।  


शुक्रवार 15 अप्रैल को कथा विश्राम एवं एवं हवन आदि संपन्न हुआ। शनिवार 16 मार्च को दोपहर 3:00 बजे से विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा। कथा प्रतिदिन दोपहर 1:00 से 5बजे तक चल रही थी। कथा कार्यक्रम में श्री श्री 1008 धूमेश्वर महाराज, आचार्य श्री भगवान स्वरूप महाराज, श्री विभूषित राजा बाबा कपाली आश्रम, श्री श्री 108 राम गिरि जी महाराज खादेश्वर धाम के आशीर्वाद से पारीछत अर्चना रामरतन कुशवाहा एवं रामपाल सिंह परमार चोला पारीछत, श्याम पाल सिंह परमार, अनुरूढ़ सिंह परमार, अनुराग सिंह परमार सहित सभी ग्राम वासियों ने बढ़-चढ़कर कथा में कथा के आयोजन में भाग लिया। कथा का संरक्षण पातीराम कुशवाह द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं