Header Ads

test

गॉधी प्राणी उद्यान में अत्यधिक वृद्ध मादा भालू का निधन

ग्वालियर दिनांक 07 जुलाई 2022:-

गॉधी प्राणी उद्यान में अत्यधिक वृद्ध मादा भालू की आज गुरूवार को निधन हो गया। उक्त मादा को पृथक कॉल में रख निरंतर देख-रेख एवं उपचार किया जा रहा था। परंतु वृद्धावस्था के कारण उक्त भालू का निधन हो गया। 


चिड़ियाघर से क्यूरेटर गौरव परिहार ने जानकारी देते हुए बताया कि गॉधी प्राणी उद्यान (चिड़ियाघर) में वर्तमान में 04 देषी भालू संरक्षित हैं जिसमें से एक मादा भालू (डायना) जिसको नेनीताल जू से ग्वालियर लाया गया था। वर्तमान में उसकी उम्र लगभग 41 वर्ष के मध्य थी, अत्यधिक वृद्ध होने के कारण वह काफी कमजोर हो गई थी एवं पिछले कुछ दिनों से आहार भी कम मात्रा में ग्रहण कर रही थी। 



मृत मादा भालू का शव परीक्षण पशु चिकित्सा सेवाऐं ग्वालियर के पशु चिकित्सक डॉ. उमेश दांतरे, डॉ. सुर्यप्रकाश उपाध्याय एवं डॉ. उपेन्द्र यादव के द्वारा किया गया। बाद में शव परीक्षण वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी संजीव कुमार (ैण्क्ण्व्ण्) एवं निगम के अपर आयुक्त अतेन्द्र गुर्जर के समक्ष जलाकर परिसर में उसका अंन्तिम संस्कार किया गया, चिड़ियाघर से क्यूरेटर गौरव परिहार, कीपर  अशोक, सहायक जू कीपर  शिव कुमार पाल एवं एनीमल कीपर  संतोष इत्यादि उपस्थित थे। 


कोई टिप्पणी नहीं