Header Ads

test

आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ ने क्षेत्रीय सांसद को दिया ज्ञापन

करैरा (शिवपुरी):- हरी साहू 


आज ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के सांसद विवेक नारायण शेजवलकर जनपद पंचायत करेरा में आयोजित दिव्यांग शिविर में शिरकत करने आए थे। उसी समय आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष कांति मोहन बरार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल क्षेत्रीय सांसद से मुलाकात कर अपनी मांगों को प्रदेश की मुखिया शिवराज सिंह चौहान तक पहुंचाने का आग्रह किया।

अतिथि शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष कांति मोहन बरार ने ज्ञापन में मांग करते हुए बताया कि कार्य अनुभव के आधार पर अतिथि शिक्षकों की विभागीय पात्रता परीक्षा लेकर नियमित प्राथमिक/ माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक बनाने सहित अनेक मांगे रखी।

प्रदेश के शासकीय स्कूलों से विगत 14_ 15 वर्षों से अतिथि शिक्षक पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी के साथ अध्यापन कार्य कराते आ रहे हैं। जिन्होंने अपने भविष्य को सुरक्षित करने हेतु सैकड़ों बार ब्लॉक स्तर/जिला स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक धरना प्रदर्शन रैली के माध्यम से ज्ञापन दिया। किंतु आज दिनांक तक आपने हमारे भविष्य को सुरक्षित नहीं किया है। इसीलिए अतिथि शिक्षकों की कार्य अनुभव के आधार पर विभागीय पात्रता परीक्षा लेकर हमे नियमित प्राथमिक/ माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक बनाने हेतु जल्द ही उचित कार्यवाही करने के आदेश उच्च अधिकारियों को देने का कष्ट करे। जिससे हमारा भविष्य सुरिक्षत हो सके। ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष के साथ पवन मिश्रा करही,नीरज जैन. गणेश भार्गव, मोहन प्रजापति, राकेश जोनबर, विनय शर्मा, सुधा त्रिपाठी, रेखा लोधी,  सुघर सिंह जाटव, उदय सिंह जाटव सहित अनेक अतिथि शिक्षक मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं