मुरार के व्यवसायी एकसुर में बोले-फ्लाई ओवर स्वीकार नहीं
चेम्बर भवन में उपनगर मुरार उपसमिति की बैठक आयोजित
ग्वालियर 29 जुलाई,2025:-
उपनगर मुरार में प्रस्तावित फ्लाई ओवर से उत्पन्न होने वाली समस्या को लेकर आज ‘चेम्बर भवन’ में उपनगर मुरार उपसमिति की बैठक का आयोजन किया गया|
बैठक में मुरार के व्यवसायी एकसुर में बोले कि प्रस्तावित फ्लाईओवर मुरार के व्यवसायियों को स्वीकार नहीं है क्योंकि इससे मुरार के व्यवसायियों का व्यापार चौपट हो जायेगा| शासन-प्रशासन द्बारा यातायात की समस्या को दूर करने के उपाय न करते हुए जनता की गाड़ी कमाई को फ्लाईओवर पर खर्च करने का प्रयास किया जा रहा जो कि अस्वीकार्य है|
उपनगर मुरार के सभी मार्ग 80-90 फुट चौड़े हैं लेकिन उन पर अस्थायी अतिक्रमण होने, हाथा ठेला तथा सवारी वाहनों के बेतरतीव खड़े होने से जाम लगता है, जिसे दूर करने के उपाय नहीं किये गये, मुरार नदी के दोनों ओर जो सड़क प्रस्तावित की गई है, उसका निर्माण यदि हो जाये तो यह शहर की सुंदरता को बढाने के साथ ही मुरार की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने का स्थायी हल होगा लेकिन बिना किसी होमवर्क के फ्लाईओवर का प्रस्ताव तैयार कराया जा रहा है।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे चेम्बर अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि मुरार के व्यवसायियों द्बारा लिये गये निर्णय के साथ चेम्बर साथ रहेगा| आपने कहा कि मुरार के जो प्रवेश द्बार हैं, उनमें से एक पर रोटरी बहुत चौड़ी है, जिसे छोटा किया जाये| वहीं सदर बाजार वन-वे है, उसका पालन नहीं होता है, इसलिए जाम लगता है| मुरार में यातायात की समस्या को सुलझाने के लिए यदि पहले होमवर्क किया जाता तो शायद ब्रिज की परिकल्पना ही नहीं करना पड़ती| मुरार में फ्लाईओवर बनाये जाने के व्यापारियों के विरोध के साथ चेम्बर है और यदि इस पर जनआंदोलन करने की आवश्यकता होगी तो वो भी किया जायेगा| मुरार में सुगम यातायात व्यवस्था के लिए शीघ्र ही मुरार के व्यापारियों एवं जिला प्रशासन के साथ चेम्बर भवन में बैठक आहूत की जायेगी।
बैठक का संचालन मानसेवी सचिव-दीपक अग्रवाल द्बारा तथा आभार उपनगर मुरार उपसमिति के संयोजक-सुनील गोयल द्बारा व्यक्त किया गया| बैठक में उपाध्यक्ष-डॉ. राकेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष-संदीप नारायण अग्रवाल सहित मुरार के व्यवसायी चंद्रप्रकाश खण्डेलवाल, बालकृष्ण अग्रवाल, संजय मंगल, बालकृष्ण स्वर्णकार, रूपेश गोयल, योगेश अग्रवाल, हेम कुमार जैन, गुड्डू शर्मा, राजकुमार गोयल, रामगोपाल अग्रवाल, राजीव कुमार गर्ग, राजन गर्ग, ओमप्रकाश अग्रवाल, मनोज कुमार राठौर, आशु खण्डेलवाल, चंद्रप्रकाश अरोरा, राहुल गोयल, दीपक अग्रवाल, जितेन्द्र कुमार गर्ग, नितिन जैन, रमेशचंद बंसल, ऋषभ जैन, अंकित जैन आदि उपस्थित रहे|
Post a Comment