वाहन ने मारी नौजवान में टक्कर, मामला दर्ज
डबरा (बिजौली)मदन झा
थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मुरार-चितोरा रोड़ पर विगत मंगलवार को एक वाहन क्रमांक एमपी 07 सीसी 8892 के चालक ने वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए वाहन ने अनियंत्रित होकर फरियादी निहाल सिंह पुत्र लक्ष्मण राणा उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम रतवई में टक्कर मार दी जिसमें फरियादी चोटिल हो गया और घायल अवस्था में थाने पहुंचकर आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
Post a Comment