डाॅ. अंबेडकर जी की जयंती पर भाजपा नेताओं ने किया नमन
डॉ. अंबेडकर की जयंती पर सभी मंडलों में हुए कार्यक्रम
ग्वालियर 14 अपै्रल। भारतीय जनता पार्टी ग्वालियर महानगर ने बुधवार को भारत के पहले कानून मंत्री और भारतीय संविधान के प्रमुख वास्तुकार बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर जी को उनकी 130वीं जयंती पर फूलबाग मैदान स्थित अंबेडकर जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर ग्वालियर सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर, जिलाध्यक्ष श्री कमल माखीजानी, पूर्व मंत्री श्रीमती माया सिंह, प्रदेश मंत्री श्री मदन कुशवाह, पूर्व विधायक मुन्ना लाल गोयल, रमेश अग्रवाल, कनवर मंगलानी, दीपक शर्मा, रामेश्वर भदौरिया, प्रमोद खंडेलवाल, हरीश मेवाफरोश, राकेश माहौर, महेश उमरैया, जितेंद्र गुर्जर, श्रीमती रेखा धोलाखंडी, दीपक शर्मा, राजू सेंगर, विनोद अष्ठैया, राजू पलैया, शिवराम जाटव, ओम प्रकाश धनोल, श्रीमती कृष्णा महोबिया, भाजपा मंडल अध्यक्षगण उमेश भदौरिया, चेतन मंडलोई, सतीश साहू, मनोज मुटाटकर, पुरुषोत्तम टमोटिया, संतोष गोड़याले, सतीश खटीक, प्रेम मंडेलिया, मनीष भिलवार, सुग्रीव सखबार, आदित्य रत्नाकर, भारत शाक्य, विकास अग्र, अनिल माहौर, ब्रजमोहन सखबार, यशपाल अहिरवार, आशू श्रीवास सहित आदि वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें नमन किया।
इसके साथ ही पार्टी के सभी मंडलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर बाबा साहब को श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर कोटेश्वर मंडल में सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर, पं दीनदयाल मंडल में जिलाध्यक्ष श्री कमल माखीजानी, रानी लक्ष्मीबाई मंडल में प्रदेश मंत्री श्री मदन कुशवाह, शहीद भगत सिंह मंडल में जयप्रकाश राजौरिया, विवेकानंद मंडल में हरीश मेवाफरोश, वीर सावरकर मंडल में श्री महेंद्र सिंह यादव, रामकृष्ण मंडल में पूर्व विधायक श्री मुन्नालाल गोयल, हेमूकालानी मंडल में एड. अजय निरंकारी तथा वीर दुर्गादास मंडल में समाजसेवी श्री आरडी दत्त मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
---------------------------------------------------------
एक अन्य विज्ञप्ति के अनुसार पूर्व विधायक श्री मुन्नालाल गोयल ने वार्ड 28 में हरनामपुरा बजरिया स्थित बुद्ध विहार पार्क में तथा एवं वार्ड 23 में कबीर पार्क स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर बाबा साहब को पुष्पांजलि अर्पित की।
इसके साथ ही पूर्व विधायक श्री मुन्नालाल गोयल ने थाटीपुर स्थित अजाक्स कार्यालय पर भी बाबा साहब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती के अवसर पर बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
Post a Comment