पीएम केयर फंड से देश भर में स्थापित हो रहे हैं ऑक्सीजन प्लांट – केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर
जेएएच परिसर में हुआ ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण
ग्वालियर 18 जून 2021:-
कोरोना संकट में पूरी दुनिया में स्वास्थ्य सेवाओं की कमी महसूस हुई है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इस बात को भलीभाँति समझा है और पूरी शिद्दत के साथ स्वास्थ्य सेवाओ के विस्तार के प्रयास किए हैं। इसी कड़ी में उन्होंने पीएम केयर फण्ड स्थापित कर सम्पूर्ण देश के लिए बड़े पैमाने पर ऑक्सीजन प्लांट मंजूर किए हैं। इस आशय के विचार केन्द्रीय कृषि, पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने जेएएच परिसर में ऑक्सीजन प्लांट के लोकार्पण कार्यक्रम में व्यक्त किए। इस प्लांट का निर्माण केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर की पहल पर यूपीएल कंपनी द्वारा जेएएच परिसर में ट्रॉमा सेंटर के समीप किया गया है।
केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर, सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर, प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने फीता काटकर इस ऑक्सीजन प्लांट का विधिवत शुभारंभ किया। इस ऑक्सीजन प्लांट के तैयार हो जाने से 300 से अधिक बैड पर ऑक्सजीन की उपलब्धता सुनिश्चित होगी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि पीएम केयर फंड और राज्य सरकार के साझा प्रयासों से ग्वालियर व चंबल संभाग के सभी आठ जिलों में अभियान बतौर ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कोरोना संकट के दौरान यूपीएल जैसी कंपनियाँ भी ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना में सहयोग देकर मानवता के कल्याण का काम कर रही हैं। श्री तोमर ने कहा कि इस कंपनी द्वारा देशभर में 16 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं। जिनमें से तीन प्लांट मध्यप्रदेश के ग्वालियर, अशोकनगर व इंदौर में लगाए गए हैं।
केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने कोरोना संकट के दौरान सरकारी अस्पतालों मे सेवा भाव के साथ किए गए मरीजों के इलाज की सराहना की। और चिकित्सकों व पैरामेडीकल स्टाफ के प्रति आभार जताया।
कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री कमल माखीजानी व श्री राकेश जादौन सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सेना, कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह व यूपीएल कंपनी के अधिकारी डॉ. ओ. त्यागी, मेडीकल कॉलेज के डीन डॉ. समीर गुप्ता व जेएएच के अधीक्षक डॉ. आर के एस धाकड़ समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
Post a Comment