Header Ads

test

तिनका की टीम आदि बासी आँचलो में महिलाओ को माहवारी के प्रति जागरूक करते हुए 20 गाँवो में सेनेट्री पैड का वितरण कर रही है*

हरदा से अनिल मल्हारे कि रिपोर्ट

हरदा:-



 तिनका सामाजिक संस्था टिमरनी की टीम लगातार 45 दिनों से गांव गांव जाकर महिलाओ को माहवारी के प्रति जागरूक करने के साथ साथ उन्हें वेक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रही है, स्पोर्ट्स ऑन ऑफ संस्था के सहयोग से तिनका 20 ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर अभी तक 200 महिलाओं और लड़कियों को रियूसीबल एक पैकेट पैड़ दिए गए जिसमे पेड बनाने एवं उपयोग करने का तरीका है 8 पैड एक महिला को वितरित किए जा रहे है । संस्था की सचिव एवं अंतराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी मना मंडलेकर ने बताया कि पेड बाटने का उद्देश्य महिलाओं में महावारी के प्रति जागरूक करना उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाना है । बही माहवारी को लेकर समाज मे फैल रही भ्रामक जानकारी की चेन तोड़कर जागरूकता लाना है । संस्था के अध्यक्ष रितेश तिवारी बताते है कि तिनका की टीम कोरोना काल मे कोरोना योद्धा के रूप में काम कर रही है जिसमे वेक्सीन के प्रति जागरूक करना मास्क की महत्वता एवं समाजिक दूरी के जैसी महत्वपूर्ण जानकारी समाज मे दे रहे है । इस अभियान में राधिका गोर, शालिनी चौहान, रीना कानोजे, दिवियानी पवारे, दीपिका कुशवाहा, सुमरन काशदे, इस कार्य मे बालक खिलाड़ियो ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया


जिसमे अनिल मल्हारे अनीश कहार, विजय कॉजवे, रविन्द्र मल्हारे, महेश काजले,लाल सिंग रामकुचे, रोशन डोंगरे, दीपक खरे की मुख्य भूमिका रही

कोई टिप्पणी नहीं