Header Ads

test

आचार्यश्री विशुद्ध सागर महाराज ने लिखी सत्यार्थ बोध पुस्तक विमोचन हुआ

केंद्रीय मंत्री ने जैन ग्रँथ सत्यार्थ बोध पुस्तक का किया विमोचन

केंद्रीय मंत्री ने सत्यार्थ बोध पुस्तक के विमोचन होते ही गुरुदेव के गूँजे जयकारे

ग्वालियर:-


त्याग की मूर्ति जैन संत दिगम्बरचार्य श्री विशुद्ध सागर महाराज के द्वारा लिखी गई सत्यार्थ बोध जैन ग्रँथ पुस्तक का विमोचन मुनिश्री यशोद सागर महाराज की प्रेरणा से मध्यप्रदेश शासन के माननीय केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर जी ने आज रविवार को रेसकोर्स रोड़ स्थित 27 नबर बंगले पर जयकारों के साथ विमोचन किया।


जैन समाज के प्रवक्ता सचिन जैन ने बताया कि दिगम्बरचार्य श्री विशुद्ध सागर महाराज के द्वारा लिखित सत्यार्थ बोध जैन ग्रँथ 400 पेच में लिखी गई है। यह जैन ग्रँथ पूरे देश के साथ विदेशों में भी इसका अध्ययन किया जाएगा। जैन ग्रँथ का लेख हिंदी और अंगेजी में किया गया। इसकी पीडीए फाइल भी व्हाट्सएप फेसबुक आदि पर डाउनलोड की गई है। इस मौके के सकल जैन समाज पंचायत के अध्यक्ष पारस जैन, स्वर्ण जैन मंदिर के अध्यक्ष निर्मल पाटनी, सुभाष चंद जैन,  राजेश जैन लाला, प्रवक्ता सचिन जैन, उमेश जैन, अमित जैन बाबा, जागरण युवा मंच के सचिव दिनेश जैन, मनोज जैन, राहुल जैन, दीपक जैन, नीरज नीरज जैन, जितेंद्र जैन, सचिन जैन, आदि मौजूद थे। 



मुझे जैन संतो के ग्रँथ पुस्तक का विमोचन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ-केंद्रीय मंत्री

 केंद्र मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर जी ने इस अवसर पर कहा कि जैन धर्म सब धर्मों में बड़ा है। यह मेरा सौभाग्य है आचार्यश्री विशुद्ध सागर जी महाराज के द्वारा लिखे गए सत्यार्थ बोध जैन ग्रंथों का विमोचन करने अवसर मुझे प्राप्त हो रहा है। महाराजश्री की ऐसी इच्छा थी उनकी ऐसी इच्छा होना मेरे द्वारा उनका पालन करना यह मेरे लिए और भी परम सौभाग्य की बात है। सचांलन उमेश जैन ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं