Header Ads

test

पुलिसकर्मियों के इलाज के लिय पुलिस लाइन ग्वालियर में स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन

 ग्वालियर:-


दिनांक 15.02.2022 को पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन - ग्वालियर श्री अनिल शर्मा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी की उपस्थिति में पुलिस लाईन ग्वालियर स्थित सामुदायिक भवन में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे बीआईएमआर हॉस्पीटल ग्वालियर के श्रेष्ठ विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों एंव उनके परिजनों के बी०पी० / शुगर की निःशुल्क जाँच की गई। शिविर के दौरान ई.सी.जी. भी की गई। शिविर में आये सभी लोगों को आवश्यक स्वास्थ्य परामर्श दिया जाकर दवाईयाँ वितरित की गई। 


इसके साथ ही पूर्व में कोरोना पॉजीटिव हुये पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों का पोस्ट कोविड चेकअप भी कराया गया। इस अवसर पर आईजी ग्वालियर ने कहा कि इस प्रकार के मेडीकल कैम्प के आयोजन से समय रहते हमारे पुलिस परिवार के लोग गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। 


साथ ही उन्हें प्राथमिक स्तर पर ही बीमारी की जानकारी प्राप्त हो जाती है जिससे वह समय रहते उपचार लेकर स्वस्थ्य रह सकते हैं। शिविर में एसएसपी ग्वालियर द्वारा अपने संबोधन में कहा कि हमारा प्रयास होगा कि भविष्य में इस तरह के स्वस्थ्य शिविरों का आयोजन होता रहे साथ ही स्वास्थ्य शिविर में जिन पुलिसकर्मी को जांच के दौरान कोई गंभीर बीमारी होना पता चलता है तो विभाग द्वारा उसके बेहतर इलाज हेतु हरसंभव मदद की जाएगी।



उक्त स्वास्थ्य शिविर में बीआईएमआर हॉस्पीटल के जी०एम० श्री गोविन्द डियोरा एवं डॉ० अनुपम कुलश्रेष्ठ, मेडीकल ऑफिसर पुलिस अस्पताल, डीआरपी लाईन ग्वालियर की उपस्थिति में बीआईएमआर हॉस्पीटल के डॉ० आशीष चौहान- (हृदय रोग विशेषज्ञ), डॉ० अमोल सिंघल- (कैंसर रोग विशेषज्ञ), डॉ० विपुल अग्रवाल (मस्तिक रोग विशेषज्ञ), डा० स्नेहलता दुबे ( स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ० अमित मंगल- ( हड्डी एवं जोड रोग विशेषज्ञ), डॉ० पवन शुक्ला- ( छाती रोग विशेषज्ञ), डॉ० स्वाति गुप्ता (बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ) डॉ० प्रताप सिंह चौहान (जनरल - फिजिशन) एवं डॉ० जाकिर हुसैन (दंत रोग विशेषज्ञ) द्वारा जाँच व परामर्श दिया गया।



उक्त स्वास्थ्य शिविर के आयोजन की समस्त तैयारियां श्री रणजीत सिंह रक्षित निरीक्षक, पुलिस लाईन ग्वालियर द्वारा की गई। उक्त शिविर में श्री विजय भदौरिया, उप पुलिस अधीक्षक लाईन, श्री नरेश बाबू अन्नौटिया, उप पुलिस अधीक्षक, यातायात, सूबेदार अजय प्रताप सिंह राजावत, सूबेदार राघवेन्द्र सिंह जादौन, सूबेदार अनुपम भदौरिया, सूबेदार स्मृतिलता दौहरे उपस्थित रहे। उक्त स्वास्थ्य शिविर में लगभग 520 पुलिस कर्मियों व उनके परिवारजनों द्वारा जॉच करवाई जाकर स्वास्थ्य परामर्श लिया गया

कोई टिप्पणी नहीं